Hindi inspirational stories // थॉमस एडिसन की प्रेरणादायक कहानी

Rate this post

प्यारे बच्चो, आज हम आपके लिए hindi inspirational stories ले कर आये हैं | ये कहानी आपके लिए प्रेरणादायक साबित होगी ,जिसे पढ़ने के बाद निश्चित तौर पर आपकी सोंच में बदलाव तथा आपकी जिंदगी को एक नया रास्ता मिलेगा | 

समय की कीमत 

डीसन जो आगे चलकर एक महान वैज्ञानिक और आविष्कारक बने। अपनी युवावस्था में वह पुस्तकों के बड़े शौकीन थे। वह पुस्तके मित्रों से मांगकर, पुस्तकालय से या दुकानदारों से खरीदकर पढ़ा करते थे। हमेशा नयी-नयी बात जानने के लिए उत्सुक रहते थे और कल्पनाएं करते थे।
‘एक दिन वह पुस्तक की दुकान पर गये। कीट-पतंगों पर लिखी एक पुस्तक उन्हें बहुत पसंद आयी। उसमें बताया आया था कि किस प्रकार रात्रि में जुगनू के शरीर से प्रकाश टिमटिमाता है। उन्होंने पुस्तक विक्रेता से पूछा-

” श्रीमान इसका मूल्य
“एक पौंड  दो शिलिंग।”
“आप ज्यादा बता रहे हैं। कुछ कम करिये न!”
‘एक पौड दो शिलिंग पांच पेन्स।”
“अरे, अभी तो आप एक पौड दो शिलिंग बता रहे थे।”
“अब इसकी कीमत एक पौंड तीन शिलिंग…।”
“श्रीमान, आपकी दिमागी हालत तो ठीक है?” एडीसन
आश्चर्य से बोले।
एकदम ठीक है।”

“पर आप तो हर वाक्य के साथ कीमत बढ़ाते जा रहे हैं | “हाँ! पुस्तकें साग सब्जी नहीं हैं, जो तुम मोल-भाव कर रहे हो। पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती है। फिर तुम मेरा समय भी बरबाद कर रहे हो। क्या मेरे समय की कोई कीमत नहीं है? इस कारण हर वाक्य के बाद मैं अपने समय
की कीमत भी जोड़ता जा रहा हूँ। बेटे, समय की कीमत होती है। यदि तुम जिंदगी में कुछ करना चाहते हो, तो समय की कद्र करो।” एडीसन शर्मिंदा हो गये। उन्होंने बढ़ा हुआ मूल्य देकर पुस्तक खरीद ली।

 

इसके बाद उनके जीवन की धारा ही बदल गयी। उन्होंने अपना एक पल भी व्यर्थ नहीं गंवाया। रात-दिन परिश्रम करके ढेरों आविष्कार कर डाले और अपनी जिंदगी का एक भी क्षण बरबाद नहीं किया। संसार के सबसे बड़े आविष्कारक के रूप में इतिहास में आज उनका नाम अमर है।

प्यारे बच्चो, थॉमस एडिसन की hindi inspirational stories आपको कैसी लगी हमे जरूर बताइयेगा ताकि हम आपके लिए इसी तरह की प्रेरणादायक कहानियां ले कर आ सके – धन्यवाद 

Read more stories

Motivation story hindi // मन का बोझ { अब्राहम लिंकल्न की कहानी }

Motivation in hindi // क्या आपको पैसो की जरुरत है …………….. ?

Inspirational story hindi for kids // भाग्य , कर्म और बुद्धि

3 best motivational stories in hindi for children and students

Motivation story in hindi // डर जो आपके कदम रोक दे 

Short motivational story in hindi with moral

Leave a Comment