Quotes of Life in Hindi – अनमोल नसीहतें

Rate this post

let`s start reading inspirational quotes of life in Hindi 

  अनमोल नसीहतें

  • नसीहत ही सच्ची होती है जिसे हम नहीं सुनते लेकिन खुशामद बहुत खतरनाक धोका है जिस पर हम पूरी तवज्जोह देते हैं।
  • जब कभी तुम्हारा दिल भर आए तो रोलो जैसे आसमान पर छाए हुए बादल कभी कभार खूब बरसते और गरजते हैं लेकिन नतीजे में एक  चमकता हुआ उभरता सूरज सामने होता है।
  • अपने दिल को हमेशा नदी के बहते हुए पानी की तरह साफ़ रखो जिस तरह नदी का पानी मिट्टी का टुकड़ा पड़ जाने से गन्दा होने के बजाय उस मिट्टी को ही अपने अन्दर जज्ब कर लेता है और दोबारा साफ हो जाता है ।
  • अहम होना खूबसूरती है लेकिन खूबसूरत होना अहम नहीं। जिस तरह कई खूबसूरत बादलों में पानी नहीं होता उसी तरह कई खूबसूरत लोगों में खूबसूरती नहीं होती।

quotes of life in hindi

  • तुम्हारा किरदार (चरित्र) बर्फ की तरह नहीं होना चाहिए कि तपिश से पिघल जाए बल्कि चट्टान की तरह हो कि लाखों ज़बरदस्त तूफान भी से अपनी जगह से न हटा सकें।
  • बदसूरत शख्स वह होता है जिसकी तन्हाई बदसूरत हो।
  •  जब नसीहत को अपना हक़ समझ लिया जाए तो नसीहत की बेकद्री मुमकिन हो जाती है।

  • यह बात कहना बड़े कमाल की बात है कि मुझमें कमाल की कोई बात नहीं।

  • दुनिया सिर्फ उसे तकलीफ़ देती है जो उसकी पूजा करता है।

  • जो कौम अपनी तारीख (इतिहास) बदल देती है तारीख उसका जोगराफ़िया (भूगोल) बदल देती है।

  • माजी (भूतकाल) की याद में खोए रहने से बेहतर है हाल (वर्तमान) की तामीर करो।

  • उन बादलों की तरह रहो जो लहलहाते खेतों के साथ साथ बन्जर ज़मीन पर भी बरसते हैं ।

  • अगर तुम ज्यादती करने वाले को शर्मिन्दा करना चाहते हो तो उसकी ग़लती को नज़र अन्दाज़ कर दो।quotes of life in hindi

  • नसीहत ऐसी चीज़ है जिसकी अक्लमंदों को ज़रूरत नहीं और बेवकूफ़ उसे कबूल नहीं करते।
  •  खेल को खेल ही रहना चाहिए। खेल से आप दूसरे लोगों की ज़िन्दगी सेन खेलें।

  • लोगों को प्यार की डोर से बान्धिए, पतंग की डोर से उनकी जान न लीजिए।

  • उस इन्सान की ज़िन्दगी पर रश्क करो जो दौलत और जमीन के बगैर खुश रहता है।

  • किसी को नसीहत मत करो क्योंकि बेवकूफ़ सुनता नहीं और अक्लमंद को इसकी जरूरत नहीं।

  • इल्म बहुत है उम्र कम । वह सीख जिससे सारे इल्म हासिल हो जाएं।

  • किसी का दिल मत दुखा कि तू भी एक दिल रखता है।

  •  फैशन ऐसा करो कि जिसमें सादगी के तारे झिलमिलाएं।

  • कुछ कान्टे अपने पास रखो और कुछ अपने दिल में छुपा कर रखो।

  • किसी की कमी निकालो तो इस तरह कि जिसमें सुधार की मिठास रस घोल रही हो।

  • जो शख्स अपने राज़ छुपा कर रखता हे वह अपनी सलामती अपने कब्जे में रखता है।

एक नज़र इधर भी

  • ऐसे आंसू रोक लो जो खुशी में रुकावट हैं।
  • अपने दोस्त के दुश्मन को दोस्त न बनाओ। इस तरह तुम अपने दोस्त के दुश्मन बन जाओगे।
  • इतना नर्म न बनो कि तुम्हें निचोड़ लिया जाए। और इतना सख्त न बनो कि तुम्हें तोड़ लिया जाए।
  •  दिल की बात किसी को न बताओ वर्ना अफ़सोस की बजाए दुनिया तुम पर कहकहे लगाएगी।
  • अगर कोई काबिल शख्स दोस्ती के लिए न मिले तो ना आहल से भी दोस्ती न करो।
  •  दोस्त को खालिस तरीन मुहब्बत दो मगर उसे अपना राज़ मत दो।
  • जिस शख्स से तुम्हें नफरत है उससे डरते रहो।
  • इल्म दिल को इस तरह जिन्दा रखता है जैसे जमीन बारिश को।
  • एक पढ़े लिखे की ताक़त एक लाख जाहिलों से ज्यादा होती है।
  • चान्द के बगैर रात बेकार है और इल्म के बगैर ज़हन।

 

Thanks for reading this inspirational quotes of life in hindi

Also Read –

Hindi short story // नील – एक प्रेम कहानी

Story in hindi love // मुहब्बत हो गई

Story about love in hindi // मुहब्बत  का सफ़र 

Story for love in hindi // हाँ मैं हार गई ……

Piyar ki kahani // मुहब्बत का ताबूत 

Romantic story in hindi // इश्क़ का जूनून 

Romantic story hindi // मुहब्बत के ख़्वाब

Romantic stories in hindi // मुहब्बत की आग

Story on love in hindi for lovers // आग का दरिया

Leave a Comment