Motivation story in hindi // डर जो आपके कदम रोक दे 

Rate this post

Let`s read this motivation story in hindi about success stories of life.

डर जो आपके कदम रोक दे

  • जिन्हे डर है अगर नंबर अच्छे नहीं आये तो क्या होगा _
  • जिन्हे डर हैं अगर Job नहीं मिली तो आगे क्या होगा _
  • जिन्हे डर है आगे शादियां नहीं हुई तो क्या होगा _
  • जिन्हे डर है अपने इलाके में नाम नहीं बना सका  तो क्या होगा _
  • जिन्हे डर है मैं सुंदर नहीं हूँ की कोई ऊँगली Point कर दे _
  • जिन्हे डर है कोई पैसे का ताना मार दे _
  • जिन्हे डर है किसी को कोई औकात याद दिला दे _
  • जिन्हे डर है कोई ये कहे की तुम्हे ये नहीं आता , तुम्हे वो नहीं आता , तुम्हे सो नहीं आता _
  • जिहे डर है कोई ज़लील कर दे की तुम्हे Western Culture की पहचान नहीं है _

ये डर लोग सदियों से डालते आए हैं अपने झूठ को Justify करने के लिए की _कहीं यहाँ पर कोई बड़ा Leader पैदा  हो जाए  | कहीं उनके अंदर का झूठ कल उनके सर पर खड़ा हो जाए , अगर एक genius खड़ा हो गया असल में लोगो को मुआशरा / सोसाइटी इसलिए नहीं डरा रहा होता है की वे खुद डरे हुए होते हैं , वह इसलिए डरा रहा होता है की उन्हें अपने आपको ये कहना पड़ जाए की ये कैसे कर गया |

Life if full of dogs & scorpions & Snakes

 ये बिच्छू , ये साँप और ये कुत्ते जिंदगी में भरे पड़े हैं |

मगर शेर की शान दस कुत्तों में हैं ,जैसे की बड़ो ने हमे कहा था……….

 बेटा ! दस कुत्ते  भोंक रहे हों तो ग्यारवाँ बनना , शेर शेर होता है बेटा |

  • शेर अपनी खामोशियो से बताया करता है सल्तनतों को _
  • शेर अपनी खामोशियों से Concept देता है लोगों को _

motivation story in hindi

एक बड़ा इंसान …..

  • जो society को अपनी एक  society दे कर चला जाता है _
  • जो दुनियाँ को अपनी अपनी एक दुनियाँ दे कर चला जाता है _
  • जो दुनियाँ को अपनी एक Massage दे कर चला जाता है  _  

किसी भी इंसान की सबसे बड़ी खुदी होती है उसका मैं

घमंड वाली मैं नहीं , भरोसा वाली मैं

मैं मैं हूँ , तुम्हारे हाँथ का खिलौना नहीं हूँ |

  • You Cannot define me
  • You Cannot limit my potential
  • You Cannot limit my dreams.

मेरी जीत भी मेरी , मेरी हार भी मेरी

मैं उड़ाऊँगा अपना मज़ाक तू कौन होता है मेरा मज़ाक उड़ाने वाला

  • I will make fun of myself

मैं बर्बाद करूँगा अपने आपको तू क्या बर्बाद करेगा मुझे | 

जब एक इंसान खुद से मिलता है |

  • The moment a man meets his ownself

वो लम्हे जब एक इंसान अपने आप से मिलता है उस Version से नहीं जो लोगों ने बनाया होता है

  • The Cosmetic you .

जब तू अपने आपसे मिलेगा ……

  • अपने  गंध को Accept करेगा _
  • अपने  हैसियत को कबूल करेगा _
  • अपने अंदर की हर चीज को कबूल करेगा _
  • अच्छे को भी कबूल करेगा _
  • बुरे को भी करेगा _

Then why the world matters ?

  • तुम्हे क्यों चाहिए लोगों की मोहताजग़ी ?
  • तुम्हे क्यों चाहिए लोगों की Appriciation ?
  • तुम्हे क्यों चाहिए की लोग बैठकर तुम्हारी तारीफ़ करें ?

Why do you want public recognition?

What matters is you.

You are important  for yourself not me .

मेरी बातों से भी आपको क्यों फर्क पड़ना चाहिए  ?

डर एक Natural Part है और खौफ एक Powerful Source है कहीं पहुँचने का हम ये नहीं कहते की खोफ्फ़ निकल दें  या सर्जरी कर के निकल दें खौफ  भगवन की तरफ से एक वरदान है |

  • कभी कभी एक इंसान की तेजी को लगाम लगाने के लिए खौफ अच्छी चीज है |
  • कभी कभी एक इंसान के गुस्से को लगाम लगाने के खौफ अच्छी चीज है |

इंसान गुस्से में कुछ भी गलत कदम उठा सकता है , खौफ उसके कदम को रोकती है , खौफ उसके जज़्बात को लगाम लगाती है |

  • खौफ is not bad .
  • खौफ limit your बेढंगापन |
  • खौफ आपकी बदतमीजियों पर लगाम लगता है |

यहाँ तो खौफ अच्छा है ,

मगर वह खौफ जो शक पैदा कर दे और आपके कदम रोक दे की लोग क्या कहेंगे, मेरा अपना आप मुझसे क्या कहेगा , मैं समाज को क्या मुह्ह दिखाऊँगा , अगर मैं Fail हो गया तो लोग क्या कहेंगे | 

बड़ा खौफ यही होता है 

उसके बाद एक और खौफ है की मेरा अपना आप  मुझे क्या कहेगा अगर मैंने ये काम कर दिया | आज मैंने समय बर्बाद करना बंद कर दिया , पार्टी करना बंद दिया , फ़ालतू का समय बर्बाद करना बंद कर दिया , दोस्तों को खुश करना बंद कर दिया तो लोग क्या कहेंगे | 

इसलिए दुनियाँ में सबसे बड़ा खौफ एक इंसान  दूसरे इंसान को नहीं दे सकता | दुनियाँ में सबसे बड़ा खौफ इंसान खुद अपने आपको देता है | 

Thanks for reading this motivation story in hindi about success stories of life.

read more

Leave a Comment